दोस्तों राजस्थान में रेडक्लिफ रेखा का विस्तार (Redcliffe line) कुल चार जिलों की सीमा तक है। अनेक बार रेडक्लिफ लाइन पर स्थित इन जिलों के नाम remember रखने में कई परेशानियां आती हैं ।
लेकिन हमारी आज की इस GK Trick को मात्र एक बार पढ़कर आप रैडक्लिफ रेखा पर स्थित इन जिलों के नाम हमेशा के लिए याद कर सकते हैं ।
जिन पाठकों को Redcliffe line के बारे में जानकारी नहीं है तो उन्हें बता दें कि रैडक्लिफ़ रेखा 1947 में भारत के विभाजन के पश्चात सीमा आयोग ( जिसके अध्यक्ष थे - सर सिरिल रेडक्लिफ़) द्वारा 17 अगस्त 1947 को खींची गई थी । इसे खींचने का उद्देश्य भारत तथा पाकिस्तान में सीमा का विभाजन करना था । स्वतन्त्रता के बाद यही रेखा भारत और पाकिस्तान के मध्य सीमा बन गई । इससी सीमा पर राजस्थान के पाॅंच districts आते हैं ; जिनके नामों के बारे में हम इस लेख में चर्चा कर रहे हैं।
इस लाइन पर Rajasthan की उत्तर पश्चिम सीमा के पाॅंच jile आते हैं ।दोस्तों इन जिलों के नाम याद करते समय अनेक बार हम confuse हो जाते हैं । अनेक बार किसी और जिले का नाम याद आने लगता है और वास्तविक जिले कहीं पीछे रह जाते हैं । इसका कारण यह है कि हम प्राय: इन जिलों के नाम रटकर याद करते हैं ।
दोस्तों रटकर याद किया हुआ सामान्य ज्ञान लंबे समय तक याद नहीं रहता है ;और कई बार आवश्यकता के समय हम इसे भूल भी जाते हैं । इस स्थिति से बचने का एकमात्र उपाय है :- मनोवैज्ञानिक तरीकों से सामान्य ज्ञान याद करना और हम ज्ञानबूस्ट पर इन्हीं मनोवैज्ञानिक तरीकों को लेकर आते हैं ।
हमारे द्वारा बनाई गई जीके ट्रिक्स और अन्य सामग्री पूर्ण रूप से मनोवैज्ञानिक सिद्धांतों पर आधारित होती है; जिसमें आपको कुछ भी रटना नहीं पड़ता । अनेक बार तो केवल एक बार पढ़ कर ही samanya gyan याद हो जाता है । यह general knowledge पढ़ने वालों को आसानी से समझ में आता है और लंबे समय तक याद भी रहता है जरूरत पड़ने पर आपको याद भी आ जाता है । इसलिए हमारा आपसे अनुरोध है कि आप हमारी जीके ट्रिक्स को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसका लाभ पहुंचे । तो चलिए अब ज्यादा समय नहीं लेते हुए बढ़ते हैं हमारी आज की जीके ट्रिक की ओर ।
जैसा कि हम पहले चर्चा कर चुके हैं कि हमारी आज की जीके ट्रिक संबंधित है राजस्थान के उन जिलों के नाम याद करने से जो पाकिस्तान की सीमा पर यानी रेडक्लिफ रेखा पर स्थित हैं । तो चलिए देखते हैं हमारी आज की जीके ट्रिक और उसकी व्याख्या :-
GK Trick :- अजब बाग
व्याख्या :-
1. अ - अनूपगढ़
2. ज - जैसलमेर
3. ब - बीकानेर
4. बा - बाड़मेर
5. ग - गंगानगर
तो कैसी लगी आपको हमारी आज की जीके ट्रिक ?ऐसी ही और जीके ट्रिक्स पाते रहने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें और हमारा फेसबुक पेज भी लाइक करें ।
धन्यवाद ।
Comments
Post a Comment