Skip to main content

Rajasthan Ki Nadiya | राजस्थान की नदियां - GK Trick

Rajasthan ki Nadiya - Rajasthan GK Trick



दोस्तो Rajasthan GK Tricks को आगे बढ़ाते हुए आज हम राजस्थान का अपवाह तंत्र नदियां व झीलें rajasthan ki nadiya or jhile से संबन्धित Rajasthan GK Trick लेकर आए हैं।
Rajasthan Ki Nadiya

आज हम Arab sagar me girne wali rajasthan ki nadiya  की GK Trick  देखेंगे । इसके अलावा हम bangal ki khadi me girne wali rajasthan ki nadiya की Rajasthan GK Trick और Khambhat ki khadi me girne wali nadiya की GK Trick भी जानेंगे।

Jump to

इसी क्रम में हम सबसे पहले जो GK Trick पढ़ेंगे वह है :-

Rajasthan ki Aantrik Pravah ki Nadiya


rajasthan ki nadiya notes बनाने में GK Tricks का बहुत महत्व है।
GK Trick देखने से पहले हम एक बार इन rajasthan ki aantrik pravah ki nadiya के नाम बिना ट्रिक के देखेंगे ।

rajasthan ki aantrik pravah ki nadiya :-
  • साम्बी
  • रूपारेल
  • कांतली
  • मेंथा
  • कांकनी
  • घग्घर

Rajasthan ki aantrik pravah ki nadiya GK Trick


अब हम इन्हीं नदियों के नाम rajasthan ki nadiya gk trick से याद करते हैं ।

राजस्थान की आंतरिक प्रवाह की नदियां


GK Trick :- राजस्थान की आंतरिक प्रवाह की नदियां


"रूपा साब का काम घघरी"

व्याख्या :-

रूपा - रूपारेल
साब - साम्बी
का - कांतली
का - कांकनी
म - मेंथा
घघरी - घग्घर 

यह थी हमारी राजस्थान की आंतरिक प्रवाह की नदियों के नाम सीखने की Rajasthan GK Trick 

अब बढ़ते हैं हमारी दूसरी Rajasthan GK Trick की ओर जिसका विषय है :-

Arab sagar me girne wali rajasthan ki nadiya


राजस्थान की नदियों के क्वेश्चन में प्राय: अरब सागर में गिरने वाली नदियों के बारे में पूछा जाता है।  Rajasthan GK Trick को पढ़ने से पहले भी हम पहले की तरह एक बार Arab sagar me girne wali rajasthan ki nadiya के नाम देखेंगे ।

Arab sagar me girne wali rajasthan ki nadiya के नाम निम्न हैं :-
  • जवाई
  • साबरमती
  • माही
  • लूनी
  • जाखम
  • बनास
  • नर्मदा
  • ताप्ती
  • मांडवी
  • जोजडी
  • सोम
  • भारत पुझा

इन नदियों के नाम जानने के बाद अब हम इनको Rajasthan GK Trick के माध्यम से रोचक तरीके से सीखते हैं ।

Arab sagar me girne wali rajasthan ki nadiya


GK Trick :- अरब सागर में गिरने वाली राजस्थान की नदियां

व्याख्या:- 

"सलमा जा जब भानमती सो जा/ जाए"

स - साबरमती
ल - लूनी
मा - माही
जा - जाखम
ज - जवाई
ब - बनास
भा - भारत पुझा
न - नर्मदा
म - मांडवी
ती - ताप्ती
सो - सोम
जा - जोजडी


इस प्रकार हमारी यह दूसरी Rajasthan GK Trick ( अरब सागर में गिरने वाली राजस्थान की नदियां ) पूर्ण हुई ।

तो चलिए अब हमारी अगली Rajasthan GK Trick की ओर बढ़ते हैं  जिसका subject है :-

Bangal ki Khadi me Girne wali Rajasthan ki Nadiya


राजस्थान की नदियां Questions में बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली नदियों के नाम से सम्बन्धित प्रश्न भी पूछे जाते हैं।  अब हम हमारी इस जीके ट्रिक की सहायता से Bay of Bengal me girne wali nadiya के नाम एक मनोैज्ञानिक और रोचक method से सीखेंगे ।

Bangal ki Khadi me Girne wali Rajasthan ki Nadiya की इस आसान सी Rajasthan GK Trick की ओर बढ़ने से पहले हम इन Bay of Bengal me girne wali nadiya के नाम की list देखेंगे ।

Bangal ki Khadi me Girne wali Rajasthan ki Nadiya 

  • बनास
  • कालीसिंध
  • कावेरी
  • बाणगंगा
  • परवन
  • बेड़च
  • पार्वती 
  • चंबल
  • गंभीरी
तो अब देखते हैं इन bangal ki khadi me girne wali rajasthan ki nadiya के नाम हमारी GK Trick की सहायता से :-
Bangal ki Khadi me Girne wali Rajasthan ki Nadiya

GK Trick - बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली राजस्थान की नदियां

बंगाली - "पर्वत के बने काले पीले बाण बेच गया"

बंगाली (Bangal ki khadi)
पर्वत - पार्वती
के - कावेरी 
बने - बनास
काले - कालीसिंध
पीले - परवन
बाण - बाणगंगा 
बे - बेडच
च - चंबल
गया - गंभीरी

इस आसान सी short Trick के बाद अब हमारी अगली ट्रिक की ओर चलते हैं ; जिसका विषय है :-

Rajasthan Ki Sarvadhik Jilo me Bahne wali Nadiya


राजस्थान की वे नदियां जो सर्वाधिक जिलों में बहती हैं , उनके नाम निम्न हैं :-

  • बनास
  • चंबल
  • लूनी

Question :- rajasthan mein sarvadhik nadiya kis jile mein hai ?
Answer :-
राजस्थान का sarvadhik nadiyo wala jila कोटा है । इसमेें rajasthan ki pramukh nadiya बहती हैं।

Tip - राजस्थान का अपवाह तंत्र PDF rajasthan ki nadiya or jhile याद करने में मददगार साबित होगा।

इन नदियों के नाम याद करने की GK Trick इस प्रकार है ।

Rajasthan Ki Sarvadhik Jilo me Bahne wali Nadiya

GK Trick - राजस्थान में सर्वाधिक जिलों में बहने वाली नदियां

"लू बचे"
व्याख्या :-
लू - लूनी
ब - बनास
चे - चम्बल

तो हमारा आज का topic यहीं पर समाप्त होता है। उम्मीद है कि आपको हमारी आज की सभी GK Tricks पसंद आई होगी और हमारी आशा है कि ये सभी GK Tricks भविष्य में आपके काम आएं और आपका उद्देश्य पूर्ण करने में मददगार साबित हों। इसी प्रकार की अन्य अनेक GK Tricks जैसे :- राजस्थान का एकीकरण, राजस्थान के संभागराजस्थान के आंतरिक जिले आदि यहां हमारी website पर उपलब्ध हैं।

आप भविष्य में ऐसे और topics पर सामग्री पाते रहने के लिए हमारा Facebook page लाइक करें । किसी भी विषय पर Trick बनवाने के लिए हमें मैसेज करें ।


धन्यवाद।

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के खनिज | Rajasthan ke Khanij - GK Trick

राजस्थान का खनिजों की उपलब्धता की दृष्टि से भारत में एक विशेष स्थान है। Rajasthan ke khanij sansadhan इसे एक महत्वपूर्ण स्थान दिलवाते हैं।  खनिज भंडारों की दृष्टि से राजस्थान झारखंड के बाद देश में दूसरे स्थान पर है। अलौह धातु और अप्रधान खनिजों के उत्पादन में राजस्थान भारत में प्रथम स्थान रखता है। इसी कारण राजस्थान को प्राय खनिजों का अजायबघर की उपाधि से भी अलंकृत किया जाता है। Question :- राजस्थान के कितने प्रकार के खनिज पाए जाते हैं?   Answer :- राजस्थान में लगभग 79 प्रकार के खनिज पाए जाते हैं। जिनमें से 58 प्रकार के खनिजों का दोहन किया जाता है। आज हम Rajasthan ke khanij trick के माध्यम से याद करेंगे । आप इस Rajasthan GK Trick के माध्यम से Rajasthan ke khanij notes भी तैयार कर सकते हैं। Rajasthan ke khanij questions अनेक बार विभिन्न एग्जाम्स में पूछे जाते हैं जैसे - Rajasthan ke khanij padarth , राजस्थान में खनिज आधारित उद्योग कहां कहां है? , राजस्थान के खनिज नीतियां , राजस्थान की प्रथम खनिज नीति , राजस्थान की दूसरी खनिज नीति , राजस्थान में कोयला उत्पादन आदि से संबंधित ...

रेडक्लिफ रेखा पर राजस्थान के जिले - GK Trick

दोस्तों राजस्थान में रेडक्लिफ रेखा का विस्तार (Redcliffe line) कुल चार जिलों की सीमा तक है। अनेक बार रेडक्लिफ लाइन पर स्थित इन जिलों के नाम remember रखने में कई परेशानियां आती हैं ।  लेकिन हमारी आज की इस GK Trick को मात्र एक बार पढ़कर आप रैडक्लिफ रेखा पर स्थित इन जिलों के नाम हमेशा के लिए याद कर सकते हैं ।  जिन पाठकों को Redcliffe line के बारे में जानकारी नहीं है तो उन्हें बता दें कि  रैडक्लिफ़ रेखा 1947 में भारत के विभाजन के पश्चात  सीमा आयोग ( जिसके अध्यक्ष थे - सर सिरिल रेडक्लिफ़) द्वारा 17 अगस्त 1947 को खींची गई थी । इसे खींचने का उद्देश्य भारत तथा पाकिस्तान में सीमा का विभाजन करना था । स्वतन्त्रता के बाद यही रेखा भारत और पाकिस्तान के मध्य सीमा बन गई । इससी सीमा पर राजस्थान के पाॅंच districts आते हैं ; जिनके नामों के बारे में हम इस लेख में चर्चा कर रहे हैं।    इस लाइन पर Rajasthan की उत्तर पश्चिम सीमा के पाॅंच jile आते हैं ।    दोस्तों इन जिलों के नाम याद करते समय अनेक बार हम confuse हो जाते हैं । अनेक बार किसी और जिले का नाम याद आने लगता ह...

GK Trick - भारत के केंद्र शासित प्रदेशों के नाम (names of union territories of India)

भारत के सामान्य ज्ञान को interesting GK methods और मनोवैज्ञानिक तरीकों से याद करने की series में आज हम gyanboost पर लेकर आए हैं :- भारत के सभी केंद्र शासित प्रदेशों के नाम याद करने की GK Trick ।     इसके creation में अनेक पहलुओं पर special focus रखा गया है ; जिससे  आपको इसे याद करने में easyness रहे और साथ ही इसके द्वारा remember किया गया सामान्य ज्ञान (सभी प्रदेशों के names )आप भूलें नहीं ।  जैसा कि आप सभी जानते हैं कि india में 28 राज्य(states) हैं और  8  केंद्र शासित प्रदेश(union territories) हैं । इन सभी राज्यों के अलग अलग राजधानियां (capitals)  और मुख्यमंत्री (chief minister) राज्यपाल (Governor) , उपराज्यपाल (deputy governor) आदि हैं ; परंतु कई बार हम इन states और union territories के names में ही उलझ जाते हैं कि confusion पैदा हो जाता है और इसकी वजह से हमें कई problems  को face  सामना  करना पड़ता है । विभिन्न competitive exams में ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका सीधा relation केंद्र शासित प्रदेशों के names से होता है...