Rajasthan Ke Antrik Jilo के नाम याद करने की GK Trick
(जिन jilo की सीमा किसी अन्य देश या राज्य से नहीं लगती)
सामान्य ज्ञान (GK) को interesting और easy तरीके से सीखने की दृष्टि सेहमारे द्वारा समय समय पर Rajasthan और India से सम्बंधित विभिन्न GK Tricks, Interesting facts आदि post किए जाते रहेंगे । इसी प्रकार के विभिन्न प्रयासों में से ही एक प्रयास है :- Rajasthan GK Tricks
Gk short tricks के माध्यम से मुश्किल और केवल रटने योग्य General knowledge को भी बड़ी सरलता और रुचि के साथ याद किया जा सकता है। ऐसी GK Tricks खुद आकर में छोटी होती हैं लेकिन इनसे काफी सामग्री learn की जा सकती है वो भी बहुत ही कम समय में । ऐसी GK Tricks याद रखने में आसान होती हैं इसलिए अधिक से अधिक General knowledge को कम से कम समय में याद करने की दृष्टि से अत्यंत important स्थान रखती हैं ।
इन्हीं ट्रिक्स के महत्व को ध्यान में रखते हुए हम Rajasthan GK Tricks की एक श्रृंखला की शुरुआत करने जा रहे हैं ।
इस श्रृंखला में पहली राजस्थान जीके ट्रिक है :- Rajasthan Ke Antrik Jile याद करने की GK Trick ।
इस ट्रिक के माध्यम से हम Rajasthan Ke Antrik Jilo के नाम याद करेंगे जिनकी सीमा किसी भी अन्य district, state या country से नहीं लगती है।
बिना trick के इन जिलों के नाम हैं :-
- Bundi :- इसे छोटी काशी के नाम से भी जाना जाता है।
- Ajmer :- यह Rajasthan ka Hridya (Heart of Rajasthan) कहलाता है।
- Pali :- यह राजस्थान में सबसे अधिक जिलों को छूता है।
- Nagour :- Rajasthan ka pramukh audyogik nagar
- Jodhpur :- यह आंतरिक जिलों में सबसे बड़ा है।
- Rajsamand :- यह कुंभलगढ़ और हल्दी घाटी के लिए जाना जाता है।
- Dousa :- यह आंतरिक जिलों में सबसे छोटा है।
- Tonk :- इसे navabon ki nagri भी कहते हैं।
अब तक आप समझ ही गए होंगे कि बिना GK Trick के इन Jilo के नाम याद करना मुश्किल काम हो सकता है ।
तो चलिए अब इन्हीं जिलों के नाम ट्रिक के माध्यम से याद करते हैं ।
Rajasthan के आंतरिक जिलों के नाम याद करने की short trick
"अबू पाजी ने रोटी दी"
- अ - अजमेर
- बू - बूंदी
- पा - पाली
- जी - जोधपुर
- ने - नागौर
- रो - राजसमंद
- टी - टोंक
- दी - दौसा
ऐसी ही और ट्रिक्स और अन्य interesting facts पाने के लिए हमसे जुड़े रहें और रोचक तरीके से सामान्य ज्ञान learn करते रहें ।
Comments
Post a Comment