Rajasthan ke Sambhago ke Naam - GK Trick (राजस्थान के संभागों के नाम)
Interesting तरीकों से India और Rajasthan का GK याद करने के तरीकों के क्रम में General knowledge Tricks का महत्त्वपूर्ण स्थान है।
इसी क्रम में हम आपके लिए अगली Rajasthan GK Trick लाए हैं जो Rajasthan Ke Sambhag के नाम याद करने से सम्बंधित है ।
हमारा हमेशा ही यह प्रयास रहता है कि सामान्य ज्ञान को आसानी से और interesting तरीकों से याद करने से जुड़ी सामग्री post की जाए जिससे अधिक से अधिक पाठकों की सहायता हो सके ।
इसी कड़ी में हमारे द्वारा समय समय पर interesting facts, GK Tricks आदि education related सामग्री शेयर की जाती रही है और भविष्य में भी की जाती रहेगी ।
Rajasthan GK Tricks की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए आज हम एक और नई ट्रिक के साथ हाजिर हैं ।
आज की GK Short trick का विषय है - राजस्थान के सभी संभागों के नाम याद करना ।
Rajasthan Sambhag list
राजस्थान के दस संभागों के नाम हैं :- उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर (jansankhya ki drishti se rajasthan ka sabse bada sambhag ), कोटा, अजमेर, भरतपुर, जयपुर , बांसवाड़ा, पाली और सीकर ।
इनके नामों को रटकर याद रखना एक नीरस और अमनोवैज्ञानिक तरीका है ।
sambhag ke naam को आसानी से याद करने के लिए हमारी यह GK Trick देखें ।
Rajasthan Ke Sambhag Trick
राजस्थान के दस संभागों के नाम याद करने की short trick
जोधा जी का उदय बिककर बस पे अजमेर भागा
- जोधा - जोधपुर
- जी - जयपुर
- का - कोटा
- उदय - उदयपुर
- बिककर - बीकानेर
- ब - बांसवाड़ा
- स - सीकर
- पे - पाली
- अजमेर - अजमेर
- भागा - भरतपुर
तो कैसी लगी आपको हमारी यह ट्रिक ?
आपके सुझाव सादर आमंत्रित हैं ।
आप हमें हमारे फेसबुक पेज या email के माध्यम से contact कर सकते हैं ।
Comments
Post a Comment