Ajmer Sambhag ke jile - GK short trick
दोस्तों Gyanboost शुरू करने का हमारा मुख्य उद्देश्य यही है कि Rajasthan और India के General Knowledge को GK Tricks , Interesting facts और अन्य तरीकों से अधिक से अधिक रोचक बनाया जा सके ।
इसी कड़ी में Rajasthan GK Tricks एक प्रयास है । राजस्थान जीके ट्रिक्स के माध्यम से Rajasthan के GK को सीखने में आसानी हो - इसी उद्देश्य से Rajasthan GK Tricks लिखी जाती हैं। जैसा कि हमने अपनी पिछली पोस्ट में Rajasthan Ke Sambhag के नाम याद करने की एक बड़ी ही interesting GK Trick सीखी थी । आज उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अब हम प्रत्येक संभाग में आने वाले jilo के नाम याद करेंगे ।
Rajasthan GK Tricks की इस कड़ी में आज हम अजमेर संभाग के जिलों के नाम याद करेंगे । पहले Ajmer Sambhag jile के नाम पढ़ते हैं ।
Question:- Ajmer sambhag mein kaun kaun se jile hai
Answer :- Ajmer Sambhag ke jilo ke naam :-
- अजमेर
- नागौर
- भीलवाड़ा
- टोंक
तो यहाँ आपने महसूस किया होगा कि ये सभी नाम रटना मुश्किल और boring है । अब चलिए इन्हीं districts के नामों को short trick से याद करते हैं ।
अजमेर संभाग के जिलों के नाम
Short trick :-
अजमेर + नशेड़ी का बेटा
- अजमेर - अजमेर
- न - नागौर
- शे - शाहपुरा
- ड़ी - डीडवाना-कुचामन
- का - केकड़ी
- बे - ब्यावर
- टा - टोंक
- Ajmer Sambhag Rajasthan ka madhyavarti Sambhag है ।
- Ajmer Sambhag ka kshetrafal 43848 वर्ग किलोमीटर है।
तो देखा आपने ?
कितना easy था न !
ऐसी ही और अधिक tricks पाने के लिए हमसे जुड़े रहें ।
धन्यवाद
कितना easy था न !
ऐसी ही और अधिक tricks पाने के लिए हमसे जुड़े रहें ।
धन्यवाद
Comments
Post a Comment