Skip to main content

जोधपुर का इतिहास आसान भाषा में

History of jodhpur (जोधपुर का इतिहास)



स्वतन्त्रता से पहले  Rajasthan  अनेक रियासतों यथा Princely States में बंटा हुआ था । इन्हीं रियासतों में से एक था - मारवाड़ ( Marwar)



आज हम इसी मारवाड़ या जोधपुर के इतिहास के बारे में जानेंगे वो भी आसान और interesting भाषा में।



जोधपुर
source:- wikipedia

इतिहासकारों के अनुसार, नया पाल ने कन्नौज में एक साम्राज्य की स्थापना की थी जो जो सात सौ सालों तक खूब फला फूला, इसके बाद इस पर मोहम्मद गौरी ने इसमें interest लिया और इसे जीतकर इसपर अपना नियंत्रण कर लिया ।

 जोधपुर का तत्कालीन शासक जयचंद गौरी से बचकर भागने के प्रयासों के दौरान ही मृत्यु को प्राप्त हो गया । उसके बाद, जयचंद के पुत्र शिवाजी ने (बाहुबली टाइप) राज्य पर पुनः अधिकार स्थापित किया और प्रतिहारों पर विजय प्राप्त करने के बाद मंडोर में राठौड़ साम्राज्य की स्थापना की।

मंडौर के मंदिर
source :- wikipedia


शुरुआत में, मंडोर को ही capital माने राजधानी घोषित किया गया था पर  1459 के आसपास राठौड़ों ने महसूस किया कि उन्हें एक अधिक सुरक्षित राजधानी की आवश्यकता थी और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए राव जोधा द्वारा जोधपुर शहर का निर्माण किया गया ।
राव जोधा
source :- wikipedia

जोधपुर बनने का एक और reason भी था दरअसल राव जोधा के पिता रैनमल को एक षड्यंत्र रचकर मार दिया गया था, और जोधा को अपनी life बचाने के लिए भागना पड़ा था । कुछ समय बाद उन्होंने अपना राज्य दोबारा हासिल कर लिया । तब उसके एक भरोसेमंद ने उसे थार मरुस्थल के किनारे बलुआ पत्थर से बनी एक पहाड़ी के शीर्ष पर नई राजधानी स्थापित करने की सलाह दी थी ।



मुगलों और राजपूतों के बीच संबंध



 राठौड़ों के लगभग सभी मुगलों के साथ अच्छे relations ही रहे थे अकबर तो मानो इस राज्य का best friend रहा । लेकिन औरंगजेब के टाइम situation कुछ बदल गई  क्योंकि औरंगजेब के शासनकाल के दौरान, महाराजा जसवंत सिंह ने औरंगजेब के पिता शाहजहां को पूर्ण समर्थन दिया था और इससे automatically वे औरंगजेब के विरोध में आ गए । वैसे इस समय इन पिता पुत्र की लड़ाई के कारण कई रियासतें भी आमने सामने थीं ।

औरंगजेब की मृत्यु के बाद, महाराजा अजीत सिंह ने अजमेर से मुगलों को खदेड़ कर बाहर कर दिया और इसे भी मारवाड़ (जिसे अब जोधपुर के नाम से जाना जाता है) में add कर दिया । यानी अजमेर, अजीत ने जीत लिया ।
अजीत सिँह
source :- wikipedia


अठारहवीं शताब्दी में जोधपुर और राजस्थान की अन्य रियासतों  - जयपुर और उदयपुर के बीच अनेक युद्ध हुए। महाराजा अभय सिंह (जो अजीत सिंह के वंशज थे) ने अहमदाबाद पर अधिकार कर लिया । इसके बाद जोधपुर राज्य ने 1818ई. (दो बार अठारह - याद रखना ) में अंग्रेजों के साथ contract या समझौता कर लिया। ऐसा माना जाता है कि जोधपुर ने अंग्रेजों के अधीन बहुत प्रगति की। इस समझौते के बाद मारवाड़ी व्यापारियों की मानो बल्ले बल्ले हो गई और उनको पूरे देश में व्यापार में एक महत्वपूर्ण स्थान मिल गया ।

स्वतन्त्रता के बाद का इतिहास

 1947 के बाद भारत को स्वतंत्रता मिलने के पश्चात, जोधपुर रियासत का भारत संघ में विलय कर दिया गया।

उम्मेद भवन
source :- wikipedia

महाराजा उम्मेद सिंह को  जोधपुर का स्वतन्त्रता से पूर्व का अंतिम राजा माना जाता है।

तो यह था जोधपुर का इतिहास आसान भाषा में ।
अगर आप को पसंद आया हो तो शेयर जरूर कीजिएगा ।
किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव दर्ज कराने के लिए यहाँ क्लिक करें

Comments

Popular posts from this blog

Rajasthan Ki Nadiya | राजस्थान की नदियां - GK Trick

Rajasthan ki Nadiya - Rajasthan GK Trick दोस्तो Rajasthan GK Tricks को आगे बढ़ाते हुए आज हम राजस्थान का अपवाह तंत्र नदियां व झीलें rajasthan ki nadiya or jhile से संबन्धित  Rajasthan GK Trick लेकर आए हैं। Rajasthan Ki Nadiya आज हम Arab sagar me girne wali rajasthan ki nadiya   की GK Trick  देखेंगे । इसके अलावा हम bangal ki khadi me girne wali rajasthan ki nadiya की Rajasthan GK Trick और Khambhat ki khadi me girne wali nadiya की GK Trick भी जानेंगे। Jump to Rajasthan ki Aantrik Pravah ki Nadiya  -GK Trick Arab sagar me girne wali rajasthan ki nadiya -GK Trick Bangal ki Khadi me Girne wali Rajasthan ki Nadiya -GK Trick Rajasthan Ki Sarvadhik Jilo me Bahne wali Nadiya -GK Trick इसी क्रम में हम सबसे पहले जो GK Trick पढ़ेंगे वह है :- Rajasthan ki Aantrik Pravah ki Nadiya rajasthan ki nadiya notes बनाने में GK Tricks का बहुत महत्व है। GK Trick देखने से पहले हम एक बार इन rajasthan ki aantrik pravah ki nadiya के नाम बिना ट्रिक के देखेंग...

राजस्थान के खनिज | Rajasthan ke Khanij - GK Trick

राजस्थान का खनिजों की उपलब्धता की दृष्टि से भारत में एक विशेष स्थान है। Rajasthan ke khanij sansadhan इसे एक महत्वपूर्ण स्थान दिलवाते हैं।  खनिज भंडारों की दृष्टि से राजस्थान झारखंड के बाद देश में दूसरे स्थान पर है। अलौह धातु और अप्रधान खनिजों के उत्पादन में राजस्थान भारत में प्रथम स्थान रखता है। इसी कारण राजस्थान को प्राय खनिजों का अजायबघर की उपाधि से भी अलंकृत किया जाता है। Question :- राजस्थान के कितने प्रकार के खनिज पाए जाते हैं?   Answer :- राजस्थान में लगभग 79 प्रकार के खनिज पाए जाते हैं। जिनमें से 58 प्रकार के खनिजों का दोहन किया जाता है। आज हम Rajasthan ke khanij trick के माध्यम से याद करेंगे । आप इस Rajasthan GK Trick के माध्यम से Rajasthan ke khanij notes भी तैयार कर सकते हैं। Rajasthan ke khanij questions अनेक बार विभिन्न एग्जाम्स में पूछे जाते हैं जैसे - Rajasthan ke khanij padarth , राजस्थान में खनिज आधारित उद्योग कहां कहां है? , राजस्थान के खनिज नीतियां , राजस्थान की प्रथम खनिज नीति , राजस्थान की दूसरी खनिज नीति , राजस्थान में कोयला उत्पादन आदि से संबंधित ...

रेडक्लिफ रेखा पर राजस्थान के जिले - GK Trick

दोस्तों राजस्थान में रेडक्लिफ रेखा का विस्तार (Redcliffe line) कुल चार जिलों की सीमा तक है। अनेक बार रेडक्लिफ लाइन पर स्थित इन जिलों के नाम remember रखने में कई परेशानियां आती हैं ।  लेकिन हमारी आज की इस GK Trick को मात्र एक बार पढ़कर आप रैडक्लिफ रेखा पर स्थित इन जिलों के नाम हमेशा के लिए याद कर सकते हैं ।  जिन पाठकों को Redcliffe line के बारे में जानकारी नहीं है तो उन्हें बता दें कि  रैडक्लिफ़ रेखा 1947 में भारत के विभाजन के पश्चात  सीमा आयोग ( जिसके अध्यक्ष थे - सर सिरिल रेडक्लिफ़) द्वारा 17 अगस्त 1947 को खींची गई थी । इसे खींचने का उद्देश्य भारत तथा पाकिस्तान में सीमा का विभाजन करना था । स्वतन्त्रता के बाद यही रेखा भारत और पाकिस्तान के मध्य सीमा बन गई । इससी सीमा पर राजस्थान के पाॅंच districts आते हैं ; जिनके नामों के बारे में हम इस लेख में चर्चा कर रहे हैं।    इस लाइन पर Rajasthan की उत्तर पश्चिम सीमा के पाॅंच jile आते हैं ।    दोस्तों इन जिलों के नाम याद करते समय अनेक बार हम confuse हो जाते हैं । अनेक बार किसी और जिले का नाम याद आने लगता ह...