Udaipur Sambhag ke Jile - GK Short Trick
दोस्तों आज हम ज्ञानबूस्ट पर लेकर आए हैं Rajasthan GK Tricks की series में एक नई rajasthan sambhag trick जो कि संबंधित है - Udaipur Sambhag के सभी जिलों के नाम याद करने से ।
ज्ञानबूस्ट पर हम समय-समय पर राजस्थान के सामान्य ज्ञान (Rajasthan GK) , भारत के सामान्य ज्ञान (India GK) और अन्य सामान्य जानकारी Interesting methods से समझने की दृष्टि से लेकर आते हैं । हमारी कोशिश रहते हैं कि हम अधिक से अधिक मनोवैज्ञानिक तरीकों से सामान्य ज्ञान और अन्य जानकारी यहां प्रस्तुत करें जिससे पाठकों को एक बार पढ़ कर ही वह समझ आ जाए और साथ ही उसे याद करने में भी आसानी हो ।
Gyanboost पर आपको Rajasthan GK Tricks, India GK Tricks, रोचक तथ्य और Tech ज्ञान से संबंधि केत जानकारी अनेक रोचक तरीकों से मुहैया करवाई जाती है । इन जानकारियों को पाठकों की सुविधा की दृष्टि से सरल भाषा में और मनोवैज्ञानिक तरीकों से लिखा जाता है; जिससे इनका अधिगम अत्यंत सरल होता है ।
हमारी आज की GK Trick के बारे में बात करें तो हमें विश्वास है कि आप इस Rajasthan GK Trick को एक बार पढ़ कर ही आसानी से याद कर सकते हैं और अगर आपने एक बार यह ट्रिक याद कर ली तो इस ट्रिक के माध्यम से Udaipur Sambhag के सभी districts के नाम आपको चुटकियों में याद हो जाएंगे ।
दोस्तों हमारा हमेशा से ही यह प्रयास रहा है कि हम ऐसे नए-नए तरीके और GK Tricks खोज कर लाएं जिससे General Knowledge (सामान्य ज्ञान) सीखने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े ।
आज की Udaipur Sambhag ke jile के नाम याद करने वाली ट्रिक भी उसी कड़ी का एक हिस्सा है Udaipur Sambhag में कुल 6 जिले आते हैं । उदयपुर संभाग के इन छ: जिलों के नामों को एक-एक कर याद करना एक बड़ा सिरदर्द बन सकता है ।
Udaipur Sambhag की भौगोलिक स्थिति कुछ इस प्रकार है कि कई बार हमें इस संभाग के जिलों का अन्य संभागों के जिलों के नामों के साथ confusion हो जाता है । ऐसी स्थिति में कई बार हम इस संभाग के जिलों को या तो अन्य संभाग के जिलों के साथ जोड़ देते हैं अथवा किसी अन्य संभाग के जिले को उदयपुर संभाग का जिला मान लेते हैं । इसका reason यह होता कि हम उदयपुर संभाग के जिलों के नाम रटकर याद करते हैं ; यकीन मानिए केवल उदयपुर संभाग के जिले ही नहीं अगर आप किसी अन्य संभाग के जिलों के नाम भी रटकर याद करेंगे तो समय आने पर इनके आपस में mix होने की आशंका रहती है । इसलिए हमारी सलाह है कि अगर आप उदयपुर संभाग या अन्य किसी भी संभाग के जिलों के नाम याद करना चाहते हैं तो उन्हें किसी ट्रिक के माध्यम से ही याद करें । हमने उदयपुर संभाग के अतिरिक्त अन्य सभी संभागों के जिलों के नाम याद करने हेतु समय-समय पर विभिन्न GK Tricks इस वेबसाइट पर उपलब्ध कराए हैं और भविष्य में भी हम ऐसी ही Rajasthan GK Tricks और India GK Tricks उपलब्ध करवाते रहेंगे । आप इन GK Tricks को नीचे दी गई लिंक में से किसी भी जिले के नाम के ऊपर click करके पा सकते हैं ।
राजस्थान के सभी संभाग तथा उनमें आने वाले सभी जिलों के नाम याद करने की GK ट्रिक्स =>
Rajasthan GK Trick 1. राजस्थान के सभी संभागों के नाम याद करने की Rajasthan GK Trick
Rajasthan GK Trick 2. जोधपुर संभाग के जिलों के नाम की Rajasthan GK Trick
Rajasthan GK Trick 3 . जयपुर संभाग के जिलों के नाम की Rajasthan GK Trick
Rajasthan GK Trick 4. भरतपुर संभाग के जिलों के नाम की Rajasthan GK Trick
Rajasthan GK Trick 5. कोटा संभाग के जिलों के नाम की Rajasthan GK Trick
Rajasthan GK Trick 6. बीकानेर संभाग के जिलों के नाम की Rajasthan GK Trick
Rajasthan GK Trick 7. अजमेर संभाग के जिलों के नाम की Rajasthan GK Trick
तो चलिए बढ़ते हैं हमारी आज की Rajasthan GK Trick की ओर ।
Question :- उदयपुर में कितने जिले हैं ?
Udaipur Sambhag में कुल 5 जिले आते हैं ; जिनके नाम है :-
1. उदयपुर (राजस्थान का कश्मीर, भारत का दूसरा कश्मीर, पूर्व का वेनिस, झीलों की नगरी)
2. सलूंबर
3. राजसमंद ( प्राचीन नाम - रामनगर )
4. चित्तौड़गढ़ ( खिज्राबाद, राजस्थान का गौरव, शक्ति और भक्ति का नगर )
5. भीलवाड़ा
बिना किसी GK Trick के इन नामों को याद करने पर कई बार confusion हो सकता है । इसी confusion को दूर करने के लिए हम आज की Rajasthan GK Trick आपके लिए लेकर आए हैं तो अब बिना अधिक समय गंवाए बढ़ते हैं हमारी आज की Rajasthan GK Trick की ओर
इस जीके ट्रिक को स्मरण करके आप उदयपुर संभाग के सभी जिलों के नाम बिना किसी परेशानी के याद कर सकेंगे और हमें विश्वास है कि अगर आप इस Rajasthan GK Trick को याद कर ले तो भविष्य में उदयपुर संभाग के सभी जिलों के नाम कभी नहीं भूलेंगे ।
3. राजसमंद ( प्राचीन नाम - रामनगर )
4. चित्तौड़गढ़ ( खिज्राबाद, राजस्थान का गौरव, शक्ति और भक्ति का नगर )
5. भीलवाड़ा
बिना किसी GK Trick के इन नामों को याद करने पर कई बार confusion हो सकता है । इसी confusion को दूर करने के लिए हम आज की Rajasthan GK Trick आपके लिए लेकर आए हैं तो अब बिना अधिक समय गंवाए बढ़ते हैं हमारी आज की Rajasthan GK Trick की ओर
इस जीके ट्रिक को स्मरण करके आप उदयपुर संभाग के सभी जिलों के नाम बिना किसी परेशानी के याद कर सकेंगे और हमें विश्वास है कि अगर आप इस Rajasthan GK Trick को याद कर ले तो भविष्य में उदयपुर संभाग के सभी जिलों के नाम कभी नहीं भूलेंगे ।
उदयपुर संभाग के जिले |
उदयपुर संभाग के जिले (Udaipur Sambhag ke jile )
उदयपुर संभाग के जिले (Udaipur Sambhag ke jile )
GK Trick :- सभी उदय राचि (राजी)
व्याख्या :-
- स - सलूंबर
- भी - भीलवाड़ा
- उदय - उदयपुर
- रा - राजसमन्द
- चि - चित्तौड़गढ़
GK Tricks on Gyanboost
उम्मीद है आपको हमारी आज की Rajasthan GK Trick पसंद आई होगी । आप rajasthan sambhag map की भी सहायता ले सकते हैं ।
अगर आप इसी प्रकार की अन्य GK Tricks और राजस्थान तथा भारत के सामान्य ज्ञान से जुड़ी अन्य शिक्षण सामग्री नियमित रूप से पाना चाहते हैं तो हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें । हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं =>
ज्ञानबूस्ट फेसबुक पेज
धन्यवाद
Comments
Post a Comment