नमस्कार मित्रों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं भारत की mughal history से संबंधित India GK Trick, जिसको मात्र एक बार पढ़ कर आप अकबर के सभी नवरत्नों के नाम स्मरण कर सकते हैं ।
यह सामान्य ज्ञान ट्रिक लिखने में मनोवैज्ञानिक facts पर special focus किया गया है ।
भारत के मुगल इतिहास में अकबर एक अत्यंत ही important शासक के रूप में जाना जाता है । विभिन्न competitive exams में अन्य mughal शासकों की तुलना में अकबर से संबंधित gk questions प्रायः अधिक पूछे जाते हैं । इनमें से एक important topic है :- अकबर के नवरत्नों के नाम ।
कई बार अकबर के किसी individual नवरत्न का नाम अथवा किसी नवरत्न से related कोई question put किया जाता है ।
अक्सर हम इन names को रटने बैठ जाते हैं । जो कि एक बहुत ही boaring तरीका है । As you know कि किसी भी प्रकार के general knowledge को अगर मनोवैज्ञानिक और interesting methods से स्मरण रखते हैं तो हम उसे लंबे time तक भूलते नहीं । इसी सीरीज में हम आज gyanboost पर अकबर के सभी नवरत्नों के names remember रखने की GK short trick लेकर आएं और हम उम्मीद करते हैं कि इस trick को पढ़ने के बाद आपको इन नामों को रटने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
दोस्तों नवरत्न शब्द नौ रतन (nine jewels) की धारणा से निकला है । यह word प्रायः अकबर के उन दरबारियों के लिए use किया जाता है जिन्हें अकबर सर्वाधिक प्रिय तथा योग्य / intelligent मानता था । यह सभी दरबारी किसी न किसी विशिष्ट क्षेत्र में विशेष योग्यता रखते थे for example तानसेन ने संगीत में विशेष योग्यता acquire कर रखी थी और बीरबल की विशेषता उसकी विलक्षण बुद्धि थी । इसी प्रकार अन्य सभी रत्नों (jewels) की भी अपनी अपनी specifications थीं जिनकी वजह से वे नवरत्न मंडली में अपनी जगह safe करने में successful हुए थे ।अपनी खूबियों के base पर ही ये नवरत्न अन्य दरबारियों की अपेक्षा अपनी श्रेष्ठता सिद्ध (prove) करने में सफल हुए और कुछ ही time में अकबर के favorite भी बन गए । प्रत्येक उस काम में इनसे opinion (राय मशवरा) लिया जाता था जिस subject से related इनको पारंगतता हुआ करती थी ।
Portrait of Akbar |
दोस्तों जब भी हम से अकबर के नवरत्नों के names से related questions पूछे जाते हैं तो हमें केवल एक या दो नाम ही remember होते हैं । जैसे :- बीरबल या तानसेन ; अथवा ऐसा कोई एकाध अन्य name ।
हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि हमारी आज की GK Trick को learn करने के बाद आप akbar के सभी नवरत्नों के names हमेशा के लिए remember रख पाएंगे । तो चलिए अब ज्यादा time नहीं spend करते हुए बढ़ते हैं हमारी आज की जीके short trick की तरफ जोकि related है अकबर के सभी navaratno के नाम याद करने से ।
Gyanboost GK Trick :-
"अब तो भगवान हमें आटा दो"
Explanation :-
अ :- अबुल फजल
ब :- बीरबल
तो :- तानसेन
भगवान :- भगवान दास
ह :- हकीम हुक्काम
में :- मान सिंह
आ :- अब्दुल रहीम खाने खाना
टा :- टोडरमल
दो :- दो प्याजा (मुल्ला दो प्याजा)
तो यह थी हमारी आज की GK Trick .
आपको यह ट्रिक कैसी लगी ! कृपया feedback में जरूर बताएं और ऐसी ही अन्य tricks पाते रहने के लिए हमारा facebook page लाइक करें तथा हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें ।
धन्यवाद ।
Comments
Post a Comment