Bharatpur Sambhag Ke Jile - GK Trick
GK को interesting तरीकों से याद करने की series में हम Rajasthan और India के General Knowledge को विभिन्न रोचक facts और tricks की मदद ले रहे हैं । इन्हीं प्रयासों में से एक है - Rajasthan GK Tricks
इन्हीं ट्रिक्स के क्रम में हम पहले ही राजस्थान के आंतरिक जिले, सभी संभागों के नाम ( Rajasthan Sambhag list ) और बीकानेर( Bikaner ) व अजमेर( Ajmer ) संभाग में आने वाले districts के नामों को Short Tricks के माध्यम से सीख चुके हैं( rajasthan sambhag trick )। इन ट्रिक्स के माध्यम से सामान्य ज्ञान को याद करना बिल्कुल हमारे बायें हाथ का खेल बन जाता है । यह तरीका रटने के बोझिल तरीकों से उलट बिल्कुल easy और रोचकता से भरा हुआ होता है ।
Gyanboost पर हमारा यही प्रयास रहता है कि हम ऐसे अधिक से अधिक तरीके ढूँढें जिनसे ज्यादा से ज्यादा General Knowledge कम से कम समय में बिना नीरसता के याद किया जा सके । इसीलिए हम हमेशा कुछ न कुछ interesting सामग्री जो General knowledgeसे जुड़ी होती है - यहाँ post करते रहते हैं । आप भी हमारी posts को शेयर करते रहें ताकि अधिकतम लोगों तक इनका लाभ पहुँचाया जा सके ।
Bharatpur Sambhag GK Facts :-
- Question:- Bharatpur Sambhag kab bana ?
- Answer :- 4 june 2005 को
- Question:- Bharatpur Sambhag का क्षेत्रफल कितना है?
- Answer :- Bharatpur Sambhag ka kshetrafal 18122 वर्ग किलोमीटर है।
- Bharatpur Sambhag को Jaipur Sambhag में से बनाया गया था।
- Bharatpur Sambhag का संभागीय मुख्यालय अंतरराज्यीय सीमा के नजदीक है।
- Bharatpur Sambhag में छः जिले आते हैं।
General knowledge याद करने में नीरसता दूर करने के इसी क्रम में हम एक और Rajasthan GK Trick लेकर आए हैं । आज की GK Short Trick है :-
Bharatpur Sambhag ke jile
( Bharatpur Sambhag me kitne jile hai )Bharatpur sambhag में आने वाले districts के नाम हैं :-
- भरतपुर - राजस्थान का प्रवेश द्वार/पूर्वी द्वार
- करौली - उटनगर/ उदितनगर उपनाम, कैलादेवी मंदिर, मदनमोहन मन्दिर, महावीर जी के मेले के लिए प्रसिद्ध है।
- धौलपुर - सबसे पहले सूर्योदय तथा सूर्यास्त, राजस्थान की रेड डायमंड सिटी।
- सवाई माधोपुर - रणथंभौर दुर्ग व रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान के लिए प्रसिद्ध है।
- गंगापुर सिटी
- डीग
अब इनके नाम रटने की बजाय इस ट्रिक से याद करके देखें :-
भरतपुर संभाग के जिले
भरत समा कर धौ गड़ी
- भरत - भरतपुर
- समा - सवाई माधोपुर
- कर - करोली
- धौ - धौलपुर
- ग - गंगापुर सिटी
- ड़ी - डीग
है न आसान !
ऐसी ही और अधिक ट्रिक्स और अन्य रोचक सामग्री पाने के लिए हमसे जुड़े रहें ।
Tip :- Bharatpur Sambhag के बारे में और अधिक जानकारी के लिए Bharatpur Sambhag map और Bharatpur Sambhag video
की सहायता ले सकते हैं।
की सहायता ले सकते हैं।
आपके सुझाव आमन्त्रित हैं ।
Comments
Post a Comment