Jaipur Sambhag ke jile - GK short trick
General knowledge को रोचक तथ्यों और GK short tricks की सहायता से याद करने के efforts के मद्देनजर पेश है एक और नई व बड़ी ही मजेदार Rajasthan GK Trick जो जुड़ी है Jaipur Sambhag से ।
Rajasthan और India से related general knowledge को सरल एवं सुगम बनाकर readers के मन में उत्सुकता उत्पन्न करने और इसी भाव से सामान्य ज्ञान के तथ्य याद करवाने के उद्देश्य को ध्यान में रखकर ही Rajasthan GK Tricks आप तक पहुंचाई जाती हैं । इसी क्रम में आज की यह Jaipur Sambhag से संबन्धित Rajasthan GK Trick आपके लिए लेकर आए हैं।आज के समय में General knowledge का महत्त्व बहुत बढ़ गया है। चाहे किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा हो - सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का किसी भी व्यक्ति की सफलता में अहम योगदान रहता है लेकिन कई बार तमाम कोशिशों के बावजूद सामान्य ज्ञान के तथ्य रटना बहुत difficult कार्य बन जाता है क्योंकि रटना कोई मनोवैज्ञानिक विधि नहीं है और यह हमारे मस्तिष्क (brain) की कार्यविधि के अनुरूप नहीं है । इसलिए यह आवश्यक है कि किसी भी तथ्य को interesting तरीके से याद किया जाए जिससे हमारे मस्तिष्क को भी ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़े और कम समय में अधिक सामग्री हम याद भी कर सकें ।
हम time to time सामान्य ज्ञान याद करने के नए नए तरीके यहाँ पर पोस्ट करते रहते हैं । इन रोचक तरीकों के माध्यम से General Knowledge याद करना काफ़ी आसान हो जाता है और हम अल्प समय में अधिक ज्ञान अर्जित करने में सक्षम हो जाते हैं ।
Question:- Jaipur sambhag mein kitne jile hai ?
Answer :- Jaipur Sambhag ke jile :-
- जयपुर (ग्रामीण)
- जयपुर (शहर)
- अलवर ( राजस्थान का सिंह द्वार, राजस्थान का स्कॉटलैंड पूर्वी राजस्थान का कश्मीर)
- दौसा (यह राजस्थान का एक आंतरिक जिला है। )
- दूदू (राजस्थान का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला )
- कोटपुतली-बहरोड़
- खैरथल - तिजारा
तो चलिए अब बढ़ते हैं हमारी Jaipur Sambhag से संबन्धित GK short Trick की ओर और देखते हैं कि कितना आसान है इन जिलों के नाम याद करना ।
क ख लवर दादा की जय जय
- क - कोटपुतली - बहरोड़
- ख - खैरथल - तिजारा
- लवर - अलवर
- दा - दौसा
- दा - दूदू
- जय - जयपुर (ग्रामीण)
- जय - जयपुर (शहर)
तो जैसा कि आपने देखा कि एक छोटी सी Rajasthan GK Trick कितने काम की हो सकती है। इसलिए ऐसी ट्रिक्स और रोचक तरीकों का महत्त्व समझते हुए अधिक से अधिक इन्हें अपने काम में लें और General knowledge सीखना सरल बनाएँ ।
Jaipur Sambhag के अलावा आप Gyanboost पर Jodhpur Sambhag, Kota Sambhag, Bikaner Sambhag, Ajmer Sambhag, Bharatpur Sambhag और Udaipur Sambhag की Rajasthan GK Trick भी देख सकते हैं। Rajasthan Sambhag list के की GK TRICK भी उपलब्ध है।