Skip to main content

Rajasthan ka ekikaran | राजस्थान का एकीकरण - GK Trick

राजस्थान का एकीकरण (Integration of Rajasthan)

आज जिस प्रदेश को राजस्थान के नाम से जाना जाता है वह स्वतंत्रता से पहले राजपूताना के नाम से जाना जाता था। राजपूताना यानी राजपूतों की भूमि। राजपूताना में अनेक रियासतें थी । जिन पर यहां के शासक अंग्रेज सरकार की देखरेख में शासन चलाते थे। अजमेर मेरवाड़ा का इलाका सीधे अंग्रेजों के अधीन था । स्वतंत्रता के बाद इन सब इलाकों को इकट्ठा करके वर्तमान राजस्थान राज्य बना।  पर rajasthan ekikaran mein pramukh badhaye अनेक थीं ।
    स्वतंत्रता से पहले राजस्थान विभिन्न छोटी-छोटी रियासतों में बंटा हुआ था तथा इस राज्य का कोई संगठित स्वरूप नहीं था। यह 19 देशी रियासतों ,2 चीफशिप एवं एक ब्रिटिश शासित प्रदेश में विभक्त था। इसमें सबसे बड़ी रियासत जोधपुर थी तथा सबसे छोटी लावा चीफशिप थी । प्रत्येक रियासत एक राजप्रमुख अर्थात राजा,महाराजा अथवा महाराणा द्वारा शासित थी तथा प्रत्येक की अपनी राजव्यवस्था थी। अधिकांश रियासतों में आपसी समन्वय एवं सामंजस्य का अभाव था। स्वतंत्रता के पश्चात यह आवश्यक था कि समस्त देशी riyasato ka ekikaran किया जाए। राजस्थान के एकीकरण की प्रक्रिया समस्त bhartiya ekikaran की करण का हिस्सा थी। इस कार्य को संपन्न करने में सरदार वल्लभभाई पटेल ने अहम भूमिका निभाई और राजस्थान का एकीकरण एक चरणबद्ध रूप से किया गया ।
  भारत में एकीकरण हेतु 27 जून 1947 को रियासती विभाग की स्थापना हुई थी। 5 जुलाई 1947 को रियासती सचिवालय की स्थापना हुई। इस रियासती सचिवालय का अध्यक्ष सरदार वल्लभभाई पटेल को बनाया गया था और इसके सचिव वी पी मेनन को बनाया गया । Rajasthan ke ekikaran की प्रक्रिया 17 मार्च 1948 ईस्वी को प्रारंभ हुई और 1 नवंबर 1956 ईस्वी को पूर्ण हुई। Rajasthan ke ekikaran की संपूर्ण प्रक्रिया 7 चरणों में संपन्न हुई। हालांकि देशी रियासतों ने भारत में विलय पर सहमति दे दी परंतु उनमें कई रियासतें जनसंख्या व क्षेत्रफल की दृष्टि से इतनी छोटी थी कि उनका अलग राज्य के रूप में रहना प्रशासनिक दृष्टि से संभव नहीं था । इससे उनका विकास भी नहीं हो पाता । इसलिए रियासती विभाग ने तय किया कि जिन रियासतों की जनसंख्या 10 लाख से कम है या आय 10000000 रुपए से कम है उन्हें पास की बड़ी रियासतों में मिला दिया जाए इसलिए प्रारंभ में राजस्थान के राजाओं ने स्वयं प्रयास करके अपने संघ बनाने के प्रयास किए जैसे मेवाड़ महाराणा ने राजस्थान के राजाओं को एकत्रित कर Rajasthan Union बनाने का प्रस्ताव रखा। डूंगरपुर महारावल ने वागड़ के राज्यों को मिलाकर वागड़ संघ बनाने का प्रस्ताव दिया बनाने का प्रयास किया किंतु शासकों द्वारा किए गए प्रयास सफल नहीं हुए।

    Matsya Sangh -  मत्स्य संघ (पहला चरण)

Matsaya Sangh, Rajasthan, Ekikaran, Formation, GK Trick, pratham charan
मत्स्य संघ

 सबसे पहले मेवात के इलाके से अलवर भरतपुर धौलपुर और करोली ने मार्च 1948 में इकट्ठा रहने का फैसला किया । इस संगठन को के.एम.मुंशी की सलाह पर इसके प्राचीन नाम के आधार पर matsya संघ का नाम दिया गया। मत्स्य संघ का राजप्रमुख धौलपुर के महाराजा को बनाया गया। मत्स्य संघ का उप राजप्रमुख राजा गणेश पाल वासुदेव (करौली राजप्रमुख) को बनाया गया। राज्य में एकीकरण की दिशा में यह पहला कदम था।अलवर को मत्स्य संघ की राजधानी बनाया गया। 

GK TRICK :- मत्सय संघ में शामिल रियासतें व ठिकाने

अभी ना धोक

  1. अ - अलवर
  2. भी - भरतपुर
  3. ना - नीमराणा (ठिकाना)
  4. धो - धौलपुर
  5. क - करौली

Purav Rajasthan Sangh /पूर्व राजस्थान संघ ( दूसरा चरण) 

Purav Rajasthan Sangh, Rajasthan, Ekikaran, Formation, GK Trick, Dwitiya charan
पूर्व राजस्थान संघ

 कुछ ही दिन बाद दक्षिण पूर्वी और दक्षिण की 9 रियासतों ने मिलकर संयुक्त राजस्थान नाम के संघ का गठन किया । इसमें बांसवाड़ा कोटा बूंदी टोंक झालावाड़ प्रतापगढ़ शाहपुरा(Rajasthan ki sabse chhoti riyasat) किशनगढ़ और डूंगरपुर नाम का रियासतें कुशलगढ़ व लावा शामिल थे । कोटा को संयुक्त राजस्थान की राजधानी बनाया गया। महाराव भीमसिंह( कोटा ) पूर्व राजस्थान संघ के राजप्रमुख बने तथा बूंदी के महाराजा बहादुर सिंह इसके उप राजप्रमुख बने बने। गोकुल लाल आसावा को पूर्व राजस्थान संघ का प्रधानमंत्री बनाया गया।

 GK TRICK:-  राजस्थान में शामिल रियासतें व ठिकाने

शाह बाबू की झाडू को पटको

  1. शाह - शाहपुरा
  2. बा - बाँसवाड़ा
  3. बू - बून्दी
  4. की - किशनगढ
  5. झा - झालावाड़
  6. डू - डूँगरपुर
  7. को - कोटा
  8. प - प्रतापगढ
  9. टको - टोंक

Sanyukt Rajasthan - संयुक्त राजस्थान (तीसरा चरण)

Sanyukt Rajasthan, Rajasthan, Ekikaran, Formation, GK Trick, tritiya charan
संयुक्त राजस्थान

  तीन हफ्ते बाद मेवाड़ यानी उदयपुर रियासत (Rajasthan ki sabse prachin riyasat) भी इस संघ में शामिल हो गया संयुक्त राजस्थान नाम के इस संघ की राजधानी उदयपुर को बनाया गया। राजप्रमुख मेवाड़ के महाराणा भूपाल सिंह बने तथा माणिक्य लाल वर्मा को प्रधानमंत्री बनाया।

Vrihat rajasthan - वृहत्त राजस्थान (चौथा चरण)

Vrihatt Rajasthan, Rajasthan, Ekikaran, Formation, GK Trick, Choutha charan
वृहत्त राजस्थान

अगले साल यानी 30 मार्च 1949 ईस्वी (rajasthan diwas 30 march ko manaya jata hai)में बची हुई चार रियासतें भी इस संघ में शामिल हो गई। अतः अब संयुक्त राजस्थान संघ में जयपुर(jansankhya ki drishti se rajasthan ki sabse badi riyasat), जोधपुर (rajasthan ki sabse badi riyasat) जैैैसलमेर बीकानेर भी शामिल हो चुके थे। संघ का नाम बदलकर वृहत्त राजस्थान रख दिया गया। वृहत राजस्थान की राजधानी बना जयपुर और इसके महाराज प्रमुख बने मेवाड़ के महाराणा भूपाल सिंह व राज प्रमुख बने जयपुर के मानव सिंह तथा पंडित हीरालाल शास्त्री को प्रधानमंत्री बनाया गया पूरा नाम भारतीय संविधान के लागू होने के बाद सारे देश में राज्यों के प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री कहा जाने लगा।

Sanyukt Vrihattar Rajasthan संयुक्त वृहत्तर राजस्थान (पांचवा चरण)

Sanyukt Vrihattar Rajasthan, Rajasthan, Ekikaran, Formation, GK Trick, Panchva charan
संयुक्त वृहत्तर राजस्थान

 15 मई 1949 ईस्वी को मत्स्य संघ भी वृहत्त राजस्थान में शामिल हो गया।इसे संयुक्त वृहत्तर राजस्थान कहा गया। मत्स्य संघ के विलय से पूर्व इस क्षेत्र की जनता का जनमत जानने के लिए शंकर देव समिति का गठन किया गया तथा इसकी सिफारिश पर ही विलय किया गया।

 Rajasthan Sangh - राजस्थान संघ (छठा चरण)

Rajasthan Sangh, Rajasthan, Ekikaran, Formation, GK Trick, Chhatha charan
राजस्थान संघ

अभी तक केवल सिरोही ही ऐसी रियासत थी जिसका राजस्थान में विलय नहीं हुआ था । 26 जनवरी 1950 ईस्वी को जब भारत का पहला गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा था इस समय देलवाड़ा एवं आबू क्षेत्र के अलावा बाकी सिरोही रियासत अभी राजस्थान का हिस्सा बन गई। भारत सरकार द्वारा गठित bhartiya rajya punargathan aayog के कहने पर 1956 ईस्वी में अजमेर मेरवाड़ा के इलाके को भी राजस्थान में मिला दिया गया। साथ ही मध्यप्रदेश के सुनेल टप्पा और सिरोही की देलवाड़ा एवं आबू तहसील को भी राजस्थान का हिस्सा बना दिया गया तथा राजस्थान का सिरोंज मध्य प्रदेश में मिला दिया गया ।इसी समय भारत एक संप्रभुत्वसंपन्न लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित किया गया और राज्य को राजस्थान के नाम से उल्लेखित किया गया।

 Adhunik Rajasthan -आधुनिक राजस्थान (सातवां चरण)

 इस तरह वर्तमान राजस्थान का 1 नवंबर 1956 ईस्वी को एकीकरण हुआ। इसी के साथ राजप्रमुख का पद समाप्त हुआ व राज्यपाल का पद सृजित हो गया। राज्य की राजधानी जयपुर बनाया गया और राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया बने वहीं गुरुमुख निहाल सिंह राजस्थान के प्रथम राज्यपाल बने। किंतु राजस्थान दिवस वृहत राजस्थान के आधार पर 30 मार्च को ही मनाया जाता है।राजस्थान के एकीकरण में कुल 8 वर्ष 7 माह और 14 दिन लगे। वर्तमान राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य है और इसकी आबादी 2011 की जनगणना के आधार पर 6 करोड़ से भी ज्यादा है। वर्तमान समय में राजस्थान में सात संभाग और 33 जिले हैं।

GK TRICK :- राजस्थान के एकीकरण में प्रथम चरण से सप्तम चरण तक के नाम

MP से VSR आया

  1. M - मत्सय संघ
  2. P - पूर्व राजस्थान संघ
  3. से - संयुक्त राजस्थान
  4. V - वृहत राजस्थान
  5. S - संयुक्त वृहत्तर राजस्थान
  6. R - राजस्थान संघ
  7. आ - आधुनिक राजस्थान

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के खनिज | Rajasthan ke Khanij - GK Trick

राजस्थान का खनिजों की उपलब्धता की दृष्टि से भारत में एक विशेष स्थान है। Rajasthan ke khanij sansadhan इसे एक महत्वपूर्ण स्थान दिलवाते हैं।  खनिज भंडारों की दृष्टि से राजस्थान झारखंड के बाद देश में दूसरे स्थान पर है। अलौह धातु और अप्रधान खनिजों के उत्पादन में राजस्थान भारत में प्रथम स्थान रखता है। इसी कारण राजस्थान को प्राय खनिजों का अजायबघर की उपाधि से भी अलंकृत किया जाता है। Question :- राजस्थान के कितने प्रकार के खनिज पाए जाते हैं?   Answer :- राजस्थान में लगभग 79 प्रकार के खनिज पाए जाते हैं। जिनमें से 58 प्रकार के खनिजों का दोहन किया जाता है। आज हम Rajasthan ke khanij trick के माध्यम से याद करेंगे । आप इस Rajasthan GK Trick के माध्यम से Rajasthan ke khanij notes भी तैयार कर सकते हैं। Rajasthan ke khanij questions अनेक बार विभिन्न एग्जाम्स में पूछे जाते हैं जैसे - Rajasthan ke khanij padarth , राजस्थान में खनिज आधारित उद्योग कहां कहां है? , राजस्थान के खनिज नीतियां , राजस्थान की प्रथम खनिज नीति , राजस्थान की दूसरी खनिज नीति , राजस्थान में कोयला उत्पादन आदि से संबंधित ...

रेडक्लिफ रेखा पर राजस्थान के जिले - GK Trick

दोस्तों राजस्थान में रेडक्लिफ रेखा का विस्तार (Redcliffe line) कुल चार जिलों की सीमा तक है। अनेक बार रेडक्लिफ लाइन पर स्थित इन जिलों के नाम remember रखने में कई परेशानियां आती हैं ।  लेकिन हमारी आज की इस GK Trick को मात्र एक बार पढ़कर आप रैडक्लिफ रेखा पर स्थित इन जिलों के नाम हमेशा के लिए याद कर सकते हैं ।  जिन पाठकों को Redcliffe line के बारे में जानकारी नहीं है तो उन्हें बता दें कि  रैडक्लिफ़ रेखा 1947 में भारत के विभाजन के पश्चात  सीमा आयोग ( जिसके अध्यक्ष थे - सर सिरिल रेडक्लिफ़) द्वारा 17 अगस्त 1947 को खींची गई थी । इसे खींचने का उद्देश्य भारत तथा पाकिस्तान में सीमा का विभाजन करना था । स्वतन्त्रता के बाद यही रेखा भारत और पाकिस्तान के मध्य सीमा बन गई । इससी सीमा पर राजस्थान के पाॅंच districts आते हैं ; जिनके नामों के बारे में हम इस लेख में चर्चा कर रहे हैं।    इस लाइन पर Rajasthan की उत्तर पश्चिम सीमा के पाॅंच jile आते हैं ।    दोस्तों इन जिलों के नाम याद करते समय अनेक बार हम confuse हो जाते हैं । अनेक बार किसी और जिले का नाम याद आने लगता ह...

GK Trick - भारत के केंद्र शासित प्रदेशों के नाम (names of union territories of India)

भारत के सामान्य ज्ञान को interesting GK methods और मनोवैज्ञानिक तरीकों से याद करने की series में आज हम gyanboost पर लेकर आए हैं :- भारत के सभी केंद्र शासित प्रदेशों के नाम याद करने की GK Trick ।     इसके creation में अनेक पहलुओं पर special focus रखा गया है ; जिससे  आपको इसे याद करने में easyness रहे और साथ ही इसके द्वारा remember किया गया सामान्य ज्ञान (सभी प्रदेशों के names )आप भूलें नहीं ।  जैसा कि आप सभी जानते हैं कि india में 28 राज्य(states) हैं और  8  केंद्र शासित प्रदेश(union territories) हैं । इन सभी राज्यों के अलग अलग राजधानियां (capitals)  और मुख्यमंत्री (chief minister) राज्यपाल (Governor) , उपराज्यपाल (deputy governor) आदि हैं ; परंतु कई बार हम इन states और union territories के names में ही उलझ जाते हैं कि confusion पैदा हो जाता है और इसकी वजह से हमें कई problems  को face  सामना  करना पड़ता है । विभिन्न competitive exams में ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका सीधा relation केंद्र शासित प्रदेशों के names से होता है...