Skip to main content

Rajasthan Ki Mitiya - GK Trick | राजस्थान की मिट्टियाँ

 RAJASTHAN KI MITTI KA  VARGIKARAN - Short trick


राजस्थान की मिट्टी का वैज्ञानिक वर्गीकरण  के संबंध में विभिन्न एग्जाम्स में अनेक प्रश्न पूछे जाते हैं। इन राजस्थान की मिट्टियों से संबंधित प्रश्न को आज हम राजस्थान की मिट्टियाँ ट्रिक की सहायता से समझेंगे।

मिट्टी या मृदा हमारे जीवन को आधार प्रदान करती है। प्रारंभ में मनुष्य बस्तियां उन्हीं क्षेत्रों में ज्यादा बसें जहां पर अच्छी उपजाऊ मृदा या मिट्टी उपलब्ध थी। हम अपना भोजन मुख्यत: पौधों से प्राप्त करते हैं । पौधे अपना भोजन के ज्यादातर तत्व मिट्टी से ही लेते हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग प्रकार की मृदा पाई जाती है अगर हम राजस्थान की  जलवायु और राजस्थान की मिट्टी की बात करें तो पूरे राजस्थान में विभिन्न प्रकार की मिट्टियां पाई जाती हैं । राजस्थान में मृदा की इन विभिन्नताओं के कारण ही हमें विभिन्न प्रकार के घास पेड़ पौधे फसलें आदि मिलते हैं। मिट्टी के प्रकार का वहां होने वाले कृषिगत उत्पादन से सीधा संबंध पाया जाता है ।

मोटे तौर पर मिट्टी या मृदा दो प्रकार की होती है - उर्वर मृदा ( जिस मिट्टी में आसानी से फसलें प्राप्त हो सकती हैं।

और अनुर्वर मृदा (जिस मिट्टी से फसलें प्राप्त करना लगभग असंभव हो। )


राजस्थान में पाई जाने वाली मिट्टियों के नाम और Rajasthan ki mitti ka vaigyanik vargikaran को हम आज की Rajasthan GK Trick के माध्यम से याद करेंगे।

राजस्थान में मुख्य रूप से निम्न प्रकार की मिट्टियां पाई जाती हैं :-

  • लाल दोमट मिट्टी / लाल लोमी मिट्टी
  • काली मिट्टी 
  • बलुई / रेतीली मिट्टी 
  • मिश्रित लाल - काली मिट्टी
  • मिश्रित लाल - पीली मिट्टी
  • कछारी / जलोढ़ मिट्टी
  • धूसर मरुस्थलीय मिट्टी (सीरोजम मिट्टी )
  • भूरी मिट्टी
  • पर्वतीय मिट्टी
  • लवणीय मिट्टी

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अनेक राजस्थान की मिट्टी question पूछे जाते हैं।

इनमें से कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को यहां हल किया गया है।तो हमारी जीके ट्रिक की ओर बढ़ने से पहले हम एक बार इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को देख लेते हैं।


प्रश्न :- राजस्थान के किस भाग में लाल दोमट मिट्टी की बहुतायत है ?

या

राजस्थान में लाल दोमट मिट्टी कहां पाई जाती है ?

उत्तर :- राजस्थान के उदयपुर , प्रतापगढ़,डूंगरपुर ,बांसवाड़ा तथा चित्तौड़गढ़ भूभाग में लाल दोमट मिट्टी की बहुतायत है।


प्रश्न :- राजस्थान के किस क्षेत्र में काली मिट्टी पाई जाती है ?
या
राजस्थान के किस क्षेत्र में बहुतायत में काली मिट्टी पाई जाती है ?


उत्तर :- राजस्थान राज्य के दक्षिणी पूर्वी भाग में काली मिट्टी अच्छी खासी मात्रा में पाई जाती है।


प्रश्न :- रेतीली मिट्टी किसे कहते हैं ?  यह कहां पाई जाती है?
या
रेतीली मिट्टी कहां और क्यों मिलती है ?


उत्तर :- जोधपुर, जैसलमेर ,बीकानेर, बाड़मेर, जालौर शुष्क प्रदेश में राजस्थान में मरुस्थलीय मिट्टी पाई जाती है  । इसे रेतीली मिट्टी भी कहते हैं ।

इन सभी मित्रों से संबंधित प्रश्नों को हम rajasthan ki mitti map से भी समझ सकते हैं।


rajasthan me mrida संबंधी विभिन्न प्रश्नों को अब हम हमारी आज की राजस्थान जीके ट्रिक के माध्यम से याद करेंगे ।

इससे पूर्व हम राजस्थान की नदियां , राजस्थान के खनिज और अन्य अनेक राजस्थान जीके ट्रिक्स पोस्ट कर चुके हैं ।

rajasthan me maruda से संबंधित विभिन्न जीके ट्रिक्स निम्न प्रकार हैं -


Rajasthan ki mitti ka vaigyanik vargikaran
राजस्थान की मिट्टियाँ


राजस्थान में लाल मिट्टी की उपलब्धता वाले जिले


Trick :- उदय प्रताप चित्तौड़ डूबा


  • उदय - उदयपुर
  • प्रताप - प्रतापगढ़
  • चित्तौड़ - चित्तौड़गढ़
  • डू - डूँगरपुर
  • बा - बाँसवाड़ा


राजस्थान में रेतीली मिट्टी की उपलब्धता वाले जिले


Trick :- जा बाजो बाजै

  • जा - जालौर
  • बा - बाड़मेर
  • जो - जोधपुर
  • बा - बीकानेर
  • जै - जैसलमेर



राजस्थान में कछारी/जलोढ़/दोमट मिट्टी की उपलब्धता वाले जिले

    

Trick :- ABCD+GH


  • A – अलवर
  • B – भरतपुर
  • C – करौली
  • D – धौलपुर
  • G – गंगानगर
  • H – हनुमानगढ़ 


इन सभी जीके ट्रिक्स की सहायता से राजस्थान की मिट्टियों के वर्गीकरण से संबंधित विभिन्न प्रश्नों का आसानी से जवाब दिया जा सकता है। इसी तरह की अनेक अन्य GK Tricks भी हमारे ब्लॉग पर उपल्ब्ध हैं जैसे - राजस्थान का एकीकरण, राजस्थान के संभाग, राजस्थान के आंतरिक जिले आदि

उम्मीद है आपको हमारी ट्रिक्स पसंद आई होंगी। ऐसी ही और ट्रिक्स पाते रहने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें ।

धन्यवाद।



Comments

Popular posts from this blog

GK Trick - भारत के केंद्र शासित प्रदेशों के नाम (names of union territories of India)

भारत के सामान्य ज्ञान को interesting GK methods और मनोवैज्ञानिक तरीकों से याद करने की series में आज हम gyanboost पर लेकर आए हैं :- भारत के सभी केंद्र शासित प्रदेशों के नाम याद करने की GK Trick ।     इसके creation में अनेक पहलुओं पर special focus रखा गया है ; जिससे  आपको इसे याद करने में easyness रहे और साथ ही इसके द्वारा remember किया गया सामान्य ज्ञान (सभी प्रदेशों के names )आप भूलें नहीं ।  जैसा कि आप सभी जानते हैं कि india में 28 राज्य(states) हैं और  8  केंद्र शासित प्रदेश(union territories) हैं । इन सभी राज्यों के अलग अलग राजधानियां (capitals)  और मुख्यमंत्री (chief minister) राज्यपाल (Governor) , उपराज्यपाल (deputy governor) आदि हैं ; परंतु कई बार हम इन states और union territories के names में ही उलझ जाते हैं कि confusion पैदा हो जाता है और इसकी वजह से हमें कई problems  को face  सामना  करना पड़ता है । विभिन्न competitive exams में ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका सीधा relation केंद्र शासित प्रदेशों के names से होता है । इसलिए सबसे पहले हमें यह knowledge होनी आवश्यक है कि

राजस्थान के खनिज | Rajasthan ke Khanij - GK Trick

राजस्थान का खनिजों की उपलब्धता की दृष्टि से भारत में एक विशेष स्थान है। Rajasthan ke khanij sansadhan इसे एक महत्वपूर्ण स्थान दिलवाते हैं।  खनिज भंडारों की दृष्टि से राजस्थान झारखंड के बाद देश में दूसरे स्थान पर है। अलौह धातु और अप्रधान खनिजों के उत्पादन में राजस्थान भारत में प्रथम स्थान रखता है। इसी कारण राजस्थान को प्राय खनिजों का अजायबघर की उपाधि से भी अलंकृत किया जाता है। Question :- राजस्थान के कितने प्रकार के खनिज पाए जाते हैं?   Answer :- राजस्थान में लगभग 79 प्रकार के खनिज पाए जाते हैं। जिनमें से 58 प्रकार के खनिजों का दोहन किया जाता है। आज हम Rajasthan ke khanij trick के माध्यम से याद करेंगे । आप इस Rajasthan GK Trick के माध्यम से Rajasthan ke khanij notes भी तैयार कर सकते हैं। Rajasthan ke khanij questions अनेक बार विभिन्न एग्जाम्स में पूछे जाते हैं जैसे - Rajasthan ke khanij padarth , राजस्थान में खनिज आधारित उद्योग कहां कहां है? , राजस्थान के खनिज नीतियां , राजस्थान की प्रथम खनिज नीति , राजस्थान की दूसरी खनिज नीति , राजस्थान में कोयला उत्पादन आदि से संबंधित विभिन्न प

Rajasthan ka ekikaran | राजस्थान का एकीकरण - GK Trick

राजस्थान का एकीकरण (Integration of Rajasthan) आज जिस प्रदेश को राजस्थान के नाम से जाना जाता है वह स्वतंत्रता से पहले राजपूताना के नाम से जाना जाता था। राजपूताना यानी राजपूतों की भूमि। राजपूताना में अनेक रियासतें थी । जिन पर यहां के शासक अंग्रेज सरकार की देखरेख में शासन चलाते थे। अजमेर मेरवाड़ा का इलाका सीधे अंग्रेजों के अधीन था । स्वतंत्रता के बाद इन सब इलाकों को इकट्ठा करके वर्तमान राजस्थान राज्य बना।  पर rajasthan ekikaran mein pramukh badhaye अनेक थीं ।     स्वतंत्रता से पहले राजस्थान विभिन्न छोटी-छोटी रियासतों में बंटा हुआ था तथा इस राज्य का कोई संगठित स्वरूप नहीं था। यह 19 देशी रियासतों ,2 चीफशिप एवं एक ब्रिटिश शासित प्रदेश में विभक्त था। इसमें सबसे बड़ी रियासत जोधपुर थी तथा सबसे छोटी लावा चीफशिप थी । प्रत्येक रियासत एक राजप्रमुख अर्थात राजा,महाराजा अथवा महाराणा द्वारा शासित थी तथा प्रत्येक की अपनी राजव्यवस्था थी। अधिकांश रियासतों में आपसी समन्वय एवं सामंजस्य का अभाव था। स्वतंत्रता के पश्चात यह आवश्यक था कि समस्त देशी riyasato ka ekikaran किया जाए। राजस्थान के एकीकरण की प्रक्र