RAJASTHAN KI MITTI KA VARGIKARAN - Short trick
राजस्थान की मिट्टी का वैज्ञानिक वर्गीकरण के संबंध में विभिन्न एग्जाम्स में अनेक प्रश्न पूछे जाते हैं। इन राजस्थान की मिट्टियों से संबंधित प्रश्न को आज हम राजस्थान की मिट्टियाँ ट्रिक की सहायता से समझेंगे।
मिट्टी या मृदा हमारे जीवन को आधार प्रदान करती है। प्रारंभ में मनुष्य बस्तियां उन्हीं क्षेत्रों में ज्यादा बसें जहां पर अच्छी उपजाऊ मृदा या मिट्टी उपलब्ध थी। हम अपना भोजन मुख्यत: पौधों से प्राप्त करते हैं । पौधे अपना भोजन के ज्यादातर तत्व मिट्टी से ही लेते हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग प्रकार की मृदा पाई जाती है अगर हम राजस्थान की जलवायु और राजस्थान की मिट्टी की बात करें तो पूरे राजस्थान में विभिन्न प्रकार की मिट्टियां पाई जाती हैं । राजस्थान में मृदा की इन विभिन्नताओं के कारण ही हमें विभिन्न प्रकार के घास पेड़ पौधे फसलें आदि मिलते हैं। मिट्टी के प्रकार का वहां होने वाले कृषिगत उत्पादन से सीधा संबंध पाया जाता है ।
मोटे तौर पर मिट्टी या मृदा दो प्रकार की होती है - उर्वर मृदा ( जिस मिट्टी में आसानी से फसलें प्राप्त हो सकती हैं।
और अनुर्वर मृदा (जिस मिट्टी से फसलें प्राप्त करना लगभग असंभव हो। )
राजस्थान में पाई जाने वाली मिट्टियों के नाम और Rajasthan ki mitti ka vaigyanik vargikaran को हम आज की Rajasthan GK Trick के माध्यम से याद करेंगे।
राजस्थान में मुख्य रूप से निम्न प्रकार की मिट्टियां पाई जाती हैं :-
- लाल दोमट मिट्टी / लाल लोमी मिट्टी
- काली मिट्टी
- बलुई / रेतीली मिट्टी
- मिश्रित लाल - काली मिट्टी
- मिश्रित लाल - पीली मिट्टी
- कछारी / जलोढ़ मिट्टी
- धूसर मरुस्थलीय मिट्टी (सीरोजम मिट्टी )
- भूरी मिट्टी
- पर्वतीय मिट्टी
- लवणीय मिट्टी
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अनेक राजस्थान की मिट्टी question पूछे जाते हैं।
इनमें से कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को यहां हल किया गया है।तो हमारी जीके ट्रिक की ओर बढ़ने से पहले हम एक बार इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को देख लेते हैं।
प्रश्न :- राजस्थान के किस भाग में लाल दोमट मिट्टी की बहुतायत है ?
याराजस्थान में लाल दोमट मिट्टी कहां पाई जाती है ?
उत्तर :- राजस्थान के उदयपुर , प्रतापगढ़,डूंगरपुर ,बांसवाड़ा तथा चित्तौड़गढ़ भूभाग में लाल दोमट मिट्टी की बहुतायत है।
प्रश्न :- राजस्थान के किस क्षेत्र में काली मिट्टी पाई जाती है ?
याराजस्थान के किस क्षेत्र में बहुतायत में काली मिट्टी पाई जाती है ?
उत्तर :- राजस्थान राज्य के दक्षिणी पूर्वी भाग में काली मिट्टी अच्छी खासी मात्रा में पाई जाती है।
प्रश्न :- रेतीली मिट्टी किसे कहते हैं ? यह कहां पाई जाती है?
यारेतीली मिट्टी कहां और क्यों मिलती है ?
उत्तर :- जोधपुर, जैसलमेर ,बीकानेर, बाड़मेर, जालौर शुष्क प्रदेश में राजस्थान में मरुस्थलीय मिट्टी पाई जाती है । इसे रेतीली मिट्टी भी कहते हैं ।
इन सभी मित्रों से संबंधित प्रश्नों को हम rajasthan ki mitti map से भी समझ सकते हैं।
rajasthan me mrida संबंधी विभिन्न प्रश्नों को अब हम हमारी आज की राजस्थान जीके ट्रिक के माध्यम से याद करेंगे ।
इससे पूर्व हम राजस्थान की नदियां , राजस्थान के खनिज और अन्य अनेक राजस्थान जीके ट्रिक्स पोस्ट कर चुके हैं ।
rajasthan me maruda से संबंधित विभिन्न जीके ट्रिक्स निम्न प्रकार हैं -
राजस्थान की मिट्टियाँ |
राजस्थान में लाल मिट्टी की उपलब्धता वाले जिले
Trick :- उदय प्रताप चित्तौड़ डूबा
- उदय - उदयपुर
- प्रताप - प्रतापगढ़
- चित्तौड़ - चित्तौड़गढ़
- डू - डूँगरपुर
- बा - बाँसवाड़ा
राजस्थान में रेतीली मिट्टी की उपलब्धता वाले जिले
Trick :- जा बाजो बाजै
- जा - जालौर
- बा - बाड़मेर
- जो - जोधपुर
- बा - बीकानेर
- जै - जैसलमेर
राजस्थान में कछारी/जलोढ़/दोमट मिट्टी की उपलब्धता वाले जिले
Trick :- ABCD+GH
- A – अलवर
- B – भरतपुर
- C – करौली
- D – धौलपुर
- G – गंगानगर
- H – हनुमानगढ़
इन सभी जीके ट्रिक्स की सहायता से राजस्थान की मिट्टियों के वर्गीकरण से संबंधित विभिन्न प्रश्नों का आसानी से जवाब दिया जा सकता है। इसी तरह की अनेक अन्य GK Tricks भी हमारे ब्लॉग पर उपल्ब्ध हैं जैसे - राजस्थान का एकीकरण, राजस्थान के संभाग, राजस्थान के आंतरिक जिले आदि
उम्मीद है आपको हमारी ट्रिक्स पसंद आई होंगी। ऐसी ही और ट्रिक्स पाते रहने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें ।
धन्यवाद।
Comments
Post a Comment