Kota Sambhag ke jile - GK short trick
विभिन्न रोचक तरीकों से samanya gyan सीखने के सभी तरीकों में से एक प्रमुख तरीका है - GK Short Tricks
इन्हीं GK Short Tricks की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज हम लेकर आए हैं Rajasthan के General knowledge से सम्बंधित एक बड़ी interesting Rajasthan GK Trick
प्रायः हम सामान्य ज्ञान को रटकर याद करते हैं जिसमें काफ़ी time और मेहनत लगती है । अक्सर ऐसे तरीकों से याद किया हुआ samanya gyan अधिक समय तक याद करके रखना एक बड़ी चुनौती होती है क्योंकि रटकर general knowledge करना किसी भी प्रकार से मनोवैज्ञानिक तरीका नहीं है ।
इस ब्लॉग पर हमारा यह प्रयास रहता है कि हम अधिक से अधिक ऐसे तरीके लेकर आएं जिससे general knowledge को याद करना आसान तथा interesting बन सके । इसी लिए हम यहाँ अनेक GK Tricks, Interesting facts और अन्य रोचक सामग्री यहाँ post करते हैं जिससे samanya gyan याद करना सरल और interesting हो सके ।
GK Short Tricks के माध्यम से samanya gyan याद करना एक बहुत रोचक और सरल तरीका है । इनके माध्यम से याद किया गया GK जहाँ interesting होने के कारण याद करना आसान होता है वहीं इसी रोचकता के कारण से यह मनोवैज्ञानिक भी बन जाता है ।सामान्य तरीके से पूरा GK याद करने के लिए जहाँ पूरे तथ्य रटने पड़ते हैं वहीं GK Tricks के माध्यम से samanya gyan याद करने हेतू केवल Rajasthan GK Trick ही याद करनी पड़ती है और इससे पूरा general knowledge अपने आप याद हो जाता है । इस प्रकार से हमारा समय भी बच जाता है और याद करना भी आसान हो जाता है ।
आज हम लेकर आए हैं एक नई Rajasthan GK Trick जो सम्बन्धित है कोटा संभाग के सभी जिलों के नाम याद करने से । इस ट्रिक की सहायता से आप Kota sambhag के सभी जिलों के नाम बिना रटे एक interesting तरीके से याद कर सकते हैं ।
Question :- kota sambhag mein kitne jile hai ?
Answer :-
बगैर Rajasthan GK Trick के इस Kota sambhag के जिलों (kota sambhag district) के नाम हैं :-
1. कोटा ( राजस्थान की शिक्षा नगरी, नंंदग्राम, राजस्थान का कानपुर)
2. झालावाड़ ( झालाओं की भूमि )
3. बांसवाड़ा ( बागड़ प्रदेश, सौ द्वीपों का नगर )
4. बूंदी ( बावड़ियों का शहर, राजस्थान की काशी )
तो अब इन्हीं नामों को ट्रिक से याद करते हैं :-
Kota Sambhag - GK Trick |
कोटा संभाग के जिले (Kota sambhag ke jile)
कोटा संभाग के जिले (Kota sambhag ke jile)
Rajasthan GK Trick :- झाला का बाबू
व्याख्या :-1. झाला - झालावाड़
2. का - कोटा
3. बा - बांसवाड़ा
4. बू - बूँदी
अब तक आप समझ ही गए होंगे कि Gk Tricks सामान्य ज्ञान याद करने का कितना आसान और रोचक तरीका है । Kota Sambhag map देख कर भी आप इनके नाम सीख सकते हैं ।
Comments
Post a Comment