Skip to main content

Bikaner Sambhag - बीकानेर संभाग | GK Trick

Bikaner sambhag ke jile - GK Short Trick 


सामान्य ज्ञान को GK Tricks और Interesting facts और अन्य रोचक सामग्री के माध्यम से easily learn करने की दिशा में हम निरन्तर आगे बढ़ रहे हैं । Rajasthan GK Tricks इसी दिशा में हमारा एक step है । आने वाले समय में हम India GK Tricks और India GK से सम्बंधित सामग्री भी पोस्ट करते रहेंगे ।
   इस प्रकार की interesting सामग्री पोस्ट करने के पीछे हमारा उद्देश्य है General knowledge को आसानी से ग्रहण योग्य बनाना ताकि कम समय में अधिक सामान्य ज्ञान याद करना सम्भव हो सके ; वो भी पूर्णतः मनोवैज्ञानिक तरीकों से । 

     हम इससे पहले Rajasthan GK से सम्बंधित Tricks पोस्ट कर चुके हैं और इसके बाद और Tricks भी पोस्ट की जाती रहेंगी । इसके अतिरिक्त अन्य interesting तरीकों से General knowledge सीखने सम्बन्धी पोस्ट भी समय समय पर की जाएंगी ।
 Gyanboost पर हमारा aim यही है कि समय की बचत करते हुए बिना नीरसता महसूस किए अधिक से अधिक पाठक Rajasthan GK Tricks और अन्य रोचक तरीकों से अधिक मात्रा में सामान्य ज्ञान सीख सकें ।
  ऐसी GK short tricks अपने आप में unique होती हैं और आसानी से भूली नहीं जा सकती हैं जिसका सीधा सा प्रभाव यह होता है कि इनसे जुड़ा सामान्य ज्ञान भी हमें याद रहता है जिसे याद रखना आज के इस competition भरे ज़माने में बहुत जरूरी हो गया है ।
  सामान्यतः रटकर GK याद करना जहाँ बेहद मुश्किल भरा कार्य है वहीं रटा हुआ सामान्य ज्ञान लम्बे समय तक याद भी नहीं रहता है । इसलिए यह बेहद जरूरी है कि हम रोचक तरीकों से सामान्य ज्ञान को याद करें ताकि वह हमें लम्बे समय तक याद रहे और किसी competitive exam में प्रश्न हल करते समय time पर याद भी आ जाए ।

Bikaner Sambhag ka samanya gyan :-

  • Bikaner sambhag ka kshetrafal 64,708 वर्ग किलोमीटर है।
  • Bikaner sambhag सबसे कम antarrashtriya seema बनाता है।
  • Bikaner sambhag अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सभी संभागों में सबसे rajasthan ka sabse chhota sambhag है। (क्षेत्रफल की दृष्टि से)
  • Bikaner sambhag में सबसे ज्यादा संख्या में अनुसूचित जाति की जनसंख्या है।
  • Bikaner sambhag राजस्थान का सबसे कम नदियों (rivers)  वाला sambhag है।
  • Bikaner sambhag का संभागीय मुख्यालय ( बीकानेर संभागीय आयुक्त ) अन्य संभागों की अपेक्षा अंतरराष्ट्रीय सीमा के सर्वाधिक नजदीक स्थित है।

    तो चलिए बढ़ते हैं हमारी GK short trick की ओर चलिए पहले इन जिलों के नाम जानते हैं :-

बीकानेर संभाग में जिले :-

  1. बीकानेर (Jangal desh,Rati Ghati, ऊंटों का देश के नाम से जाना जाता है/था।)
  2. हनुमानगढ़ (प्रसिद्ध दुर्ग - भटनेर दुर्ग , घग्गर नदी का राजस्थान में प्रवेश यहां से होता है।
  3. गंगानगर (राजस्थान का अन्नागार, रेडक्लिफ रेखा पर राजस्थान का सबसे नजदीक जिला मुख्यालय)
  4. अनूपगढ़ 

इन्हीं नामों को ट्रिक से याद करते हैं :- 


बीकानेर संभाग के जिले


"SABHA"

  1. S - श्रीगंगानगर
  2. A - अनूपगढ़
  3. B - बीकानेर
  4. HA- हनुमानगढ़ 



Question :- राजस्थान में kitne sambhag hai ? Sambhago ke Naam बतााइए ।
Answer :- rajasthan sambhag map के अनुसार राजस्थान में दस संभाग हैं। इनके नाम हैं :-  बीकानेर, कोटा, भरतपुर , जयपुर, उदयपुर, जोधपुर और अजमेेर, सीकर, बांसवाड़ा और पाली ।

 Tip :- अधिक जानकारी के लिए Bikaner Sambhag map की मदद ले सकते हैं ।

 अगर आप को यह ट्रिक पसंद आई हो तो शेयर जरूर करें ।

Comments

Popular posts from this blog

Rajasthan Ki Nadiya | राजस्थान की नदियां - GK Trick

Rajasthan ki Nadiya - Rajasthan GK Trick दोस्तो Rajasthan GK Tricks को आगे बढ़ाते हुए आज हम राजस्थान का अपवाह तंत्र नदियां व झीलें rajasthan ki nadiya or jhile से संबन्धित  Rajasthan GK Trick लेकर आए हैं। Rajasthan Ki Nadiya आज हम Arab sagar me girne wali rajasthan ki nadiya   की GK Trick  देखेंगे । इसके अलावा हम bangal ki khadi me girne wali rajasthan ki nadiya की Rajasthan GK Trick और Khambhat ki khadi me girne wali nadiya की GK Trick भी जानेंगे। Jump to Rajasthan ki Aantrik Pravah ki Nadiya  -GK Trick Arab sagar me girne wali rajasthan ki nadiya -GK Trick Bangal ki Khadi me Girne wali Rajasthan ki Nadiya -GK Trick Rajasthan Ki Sarvadhik Jilo me Bahne wali Nadiya -GK Trick इसी क्रम में हम सबसे पहले जो GK Trick पढ़ेंगे वह है :- Rajasthan ki Aantrik Pravah ki Nadiya rajasthan ki nadiya notes बनाने में GK Tricks का बहुत महत्व है। GK Trick देखने से पहले हम एक बार इन rajasthan ki aantrik pravah ki nadiya के नाम बिना ट्रिक के देखेंग...

राजस्थान के खनिज | Rajasthan ke Khanij - GK Trick

राजस्थान का खनिजों की उपलब्धता की दृष्टि से भारत में एक विशेष स्थान है। Rajasthan ke khanij sansadhan इसे एक महत्वपूर्ण स्थान दिलवाते हैं।  खनिज भंडारों की दृष्टि से राजस्थान झारखंड के बाद देश में दूसरे स्थान पर है। अलौह धातु और अप्रधान खनिजों के उत्पादन में राजस्थान भारत में प्रथम स्थान रखता है। इसी कारण राजस्थान को प्राय खनिजों का अजायबघर की उपाधि से भी अलंकृत किया जाता है। Question :- राजस्थान के कितने प्रकार के खनिज पाए जाते हैं?   Answer :- राजस्थान में लगभग 79 प्रकार के खनिज पाए जाते हैं। जिनमें से 58 प्रकार के खनिजों का दोहन किया जाता है। आज हम Rajasthan ke khanij trick के माध्यम से याद करेंगे । आप इस Rajasthan GK Trick के माध्यम से Rajasthan ke khanij notes भी तैयार कर सकते हैं। Rajasthan ke khanij questions अनेक बार विभिन्न एग्जाम्स में पूछे जाते हैं जैसे - Rajasthan ke khanij padarth , राजस्थान में खनिज आधारित उद्योग कहां कहां है? , राजस्थान के खनिज नीतियां , राजस्थान की प्रथम खनिज नीति , राजस्थान की दूसरी खनिज नीति , राजस्थान में कोयला उत्पादन आदि से संबंधित ...

रेडक्लिफ रेखा पर राजस्थान के जिले - GK Trick

दोस्तों राजस्थान में रेडक्लिफ रेखा का विस्तार (Redcliffe line) कुल चार जिलों की सीमा तक है। अनेक बार रेडक्लिफ लाइन पर स्थित इन जिलों के नाम remember रखने में कई परेशानियां आती हैं ।  लेकिन हमारी आज की इस GK Trick को मात्र एक बार पढ़कर आप रैडक्लिफ रेखा पर स्थित इन जिलों के नाम हमेशा के लिए याद कर सकते हैं ।  जिन पाठकों को Redcliffe line के बारे में जानकारी नहीं है तो उन्हें बता दें कि  रैडक्लिफ़ रेखा 1947 में भारत के विभाजन के पश्चात  सीमा आयोग ( जिसके अध्यक्ष थे - सर सिरिल रेडक्लिफ़) द्वारा 17 अगस्त 1947 को खींची गई थी । इसे खींचने का उद्देश्य भारत तथा पाकिस्तान में सीमा का विभाजन करना था । स्वतन्त्रता के बाद यही रेखा भारत और पाकिस्तान के मध्य सीमा बन गई । इससी सीमा पर राजस्थान के पाॅंच districts आते हैं ; जिनके नामों के बारे में हम इस लेख में चर्चा कर रहे हैं।    इस लाइन पर Rajasthan की उत्तर पश्चिम सीमा के पाॅंच jile आते हैं ।    दोस्तों इन जिलों के नाम याद करते समय अनेक बार हम confuse हो जाते हैं । अनेक बार किसी और जिले का नाम याद आने लगता ह...