Jodhpur Sambhag ke jile - GK short trick
Interesting तरीकों से General knowledge याद करने के तरीकों को खोजने के मद्देनजर rajasthan ke sambhag yaad karne ki trick और intresting facts समय समय पर यहाँ लाए जाते हैं । इन Rajasthan GK Tricks के माध्यम से जटिल तथ्यों को सरलता से याद रखा जाता है। ये ट्रिक्स सरल होने के साथ साथ interesting भी होती हैं जिसका सीधा और सकारात्मक असर हमारे याद करने की क्षमता पर पड़ता है यानि हमारा ज्ञान boost हो जाता है ।
सामान्यतः General knowledge विभिन्न तथ्यों का ही समूह होता है और इन तथ्यों को सीधे रटना बेहद मुश्किल भरा कार्य होता है ।
इस प्रकार के facts को रटने में जहाँ अत्यधिक समय व्यय होता है वहीं इन्हें एक बार याद करना और याद करके नहीं भूलना बड़ा मुश्किल भरा कार्य होता है । वहीं दूसरी ओर interesting तरीकों से और Rajasthan GK Trick से learn किया गया General Knowledge याद जल्दी और आसानी से तो होता ही है साथ ही रोचक होने के कारण हम इसे शीघ्रता से भूलते भी नहीं हैं ।
स्पष्ट है कि सामान्य ज्ञान याद करने के पुराने तरीके बोझिल , boring , और अत्यधिक समय लेने वाले होते हैं इसलिए हमें कुछ ऐसे तरीकों को ढूँढने की आवश्यकता पड़ती है जिनसे हम interesting तरीकों से sambhag aur jile से संबन्धित GK सीख सकें इसी प्रकार के तरीकों में से Short Tricks प्रमुख हैं ।
हम पूर्व में यहाँ अनेक Rajasthan GK Trick पोस्ट कर चुके हैं जिनके माध्यम से आपको सामान्य ज्ञान याद करने में आसानी होगी । हम ऐसी ही Rajasthan GK Tricks भविष्य में भी पोस्ट करते रहेंगे और इसी कड़ी में आज की GK Short Trick लेकर आए हैं ।
हमारी आज की GK Short Trick का विषय है :- Jodhpur Sambhag के सभी जिलों के नाम ।
चलिए एक बार बगैर ट्रिक के Jodhpur Sambhag के जिलों के नाम देखते हैं :-
1. जोधपुर (ग्रामीण)
2. जोधपुर (शहर)
3. जैसलमेर ( राजस्थान के अन्य जिलों में से सबसे अधिक पाकिस्तान के साथ सीमा लगती है। 464km )
4. फलौदी
6. बाड़मेर
7. बालोतरा
अक्सर ऐसे नामों को रटने में हम कई गलतियां कर देते हैं । कई बार किसी नाम को भूल जाते हैं या कई बार किसी अन्य district का नाम बीच में लिख देते हैं ; लेकिन हमारी आज की GK Short Trick के माध्यम से आप इन नामों को बिल्कुल आसान तरीके से याद कर सकते हैं और वो भी बिना कुछ भूलने के डर से ।
तो अब देखते हैं आज की Rajasthan GK Trick :-
Jodhpur Sambhag ke Jile |
जोधपुर संभाग के जिलों के नाम याद करने की शॉर्ट ट्रिक
जोधा जोधा फलो जैसे बड़े बाल
- जोधा - जोधपुर (ग्रामीण)
- जोधा - जोधपुर (शहर)
- फलो - फलौदी
- जैसे - जैसलमेर
- बड़े - बाड़मेर
- बाल - बालोतरा
देखा आपने ?
कितना easy तरीका है Jodhpur sambhag के विभिन्न districts के नाम याद करने का !
ऐसे ही रोचक methods से Jodhpur sambhag और अन्य Sambhag ( Udaipur Sambhag, Kota Sambhag, Bikaner Sambhag, Jaipur Sambhag, Bharatpur Sambhag, Ajmer Sambhag ) का GK याद करने के लिए और ऐसी ही और अधिक सामग्री के लिए इस ब्लॉग को बुकमार्क करें और समय समय पर चेक करते रहें और हमारा फेसबुक पेज लाइक करें ताकि हमारी हर पोस्ट आप तक पहुंचती रहे ।
धन्यवाद
Comments
Post a Comment